Site icon Hindi Dynamite News

वांछित अपराधी डेविड लाहौरिया को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया

अंबाला पुलिस ने वांछित अपराधी डेविड लाहौरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी बंदूक बरामद किया है। कई राज्यों की पुलिस को लाहौरिया की तलाश थी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वांछित अपराधी डेविड लाहौरिया को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया

अंबाला: अंबाला पुलिस ने वांछित अपराधी डेविड लाहौरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी बंदूक बरामद किया है। कई राज्यों की पुलिस को लाहौरिया की तलाश थी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि लाहौरिया कुछ महीने पहले राजस्थान के गंगानगर में पुलिस की हिरासत से भाग गया था और हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान की पुलिस को उसकी तलाश थी।

अधिकारी ने बताया कि लाहौरिया के खिलाफ विभिन्न थानों में मारपीट, गोलीबारी और स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 और शस्त्र अधिनियम के तहत छह मामले दर्ज हैं।

अंबाला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि डेविड को एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

अदालत से लाहौरिया को दो दिन की पुलिस हिरासत में लेने के बाद अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने संदेह व्यक्त किया है कि लाहौरिया किसी बड़े अपराधी गिरोह से जुड़ा हो सकता है।

 

Exit mobile version