Site icon Hindi Dynamite News

बलिया में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढही, मजदूर की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढही, मजदूर की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारपुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के वीरपुर तकिया गांव में हीरा राजभर (54) और प्रमोद (42) शनिवार दोपहर एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का काम कर रहे थे, तभी छज्जे की ढलाई करते समय उसके बगल की दीवार गिर गई, जिससे दोनों मलबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों के मुताबिक, आसपास के लोगों ने दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हीरा राजभर को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version