Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज के किसानों के लिये बड़ी खुशखबरी, 14 हजार से अधिक कृषकों को मिलेगी ये धनराशि, जल्द करें ये काम

यूपी के महराजगंज जनपद के किसानों के लिये ये खबर राहत देने वाली है। रबी 2021 में महराजगंज जिले के 14203 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गेहूं की फसल का बीमा कराया था। इन किसानों को अब फसल बीमा राशि मिलने वाली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज के किसानों के लिये बड़ी खुशखबरी, 14 हजार से अधिक कृषकों को मिलेगी ये धनराशि, जल्द करें ये काम

महराजगंजः सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत रबी 2021 में जिले के 14203 किसानों ने अपनी गेहूं की फसल का बीमा कराया था। इन किसानों के लिए सरकार से कुल मिलाकर 3 करोड़ 19 लाख 12 हजार 634 रूपये मिला है, जो जल्द उनको दी जायेगी। चयनित किसानों को उनकी फसल बीमा की राशि का जल्द भुगतान होने वाला है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

क्राप कटिंग के आधार पर किसानों का चयन 
जिला कृषि अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि अब किसानों की इंतजारी खत्म हो गई है। उन्हें सरकार से बीमा की धनराशि जल्द मिलने वाली है। क्रॉप कटिंग के आधार पर फसलों की क्षति का आकलन किया गया है। बहुत जल्द ही किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसा पहुंचने वाला है। 

रबी बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक 
जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि गेहूं, मसूर, सरसों व आलू आदि फसलों की बीमा कराने के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक मुकर्रर की गई है।

उन्होंने कहा कि केसीसी धारक किसान अपने निकटतम सीएचसी केन्द्र पर पहुंचे। आधार, मोबाइल नंबर, खसरा-खतौनी, बैंक खाता फीड कराकर अपना पंजीकरण कराएं, जिसके बाद वे बीमा पा सकेंगे।

Exit mobile version