Site icon Hindi Dynamite News

सीबीआई जांच पूरी होने का इंतजार करें: ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की वजह पर रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि लोगों को ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेन से जुड़े हादसे का कारण जानने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच पूरी होने की प्रतीक्षा करना चाहिए।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीबीआई जांच पूरी होने का इंतजार करें: ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की वजह पर रेल मंत्री

कोलकाता: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि लोगों को ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेन से जुड़े हादसे का कारण जानने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच पूरी होने की प्रतीक्षा करना चाहिए।

उन्होंने पत्रकारों से ‘अफवाहों पर ध्यान नहीं देने’ को कहा और जोर दिया कि सच्चाई सामने आना चाहिए। रेल मंत्री ने कहा, ‘‘यह बहुत ही संवेदनशील मामला है। हमें वास्तविक तथ्य जानना चाहिए। हमें तकनीकी मूल कारण जानना चाहिए। सीबीआई की प्राथमिक जांच पूरी होने दीजिए। इसके बाद हम भविष्य के कदमों के बारे में फैसला करेंगे।’’

सीबीआई को दुर्घटना की जांच करने के लिए कहा गया था, जो भारतीय रेलवे के इतिहास में सबसे भीषण दुर्घटनाओं में से एक है।

यह दुर्घटना तब हुई जब कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को शाम करीब सात बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे ट्रेन के अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। उसी समय दूसरी लाइन से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के अंतिम के कुछ डिब्बे भी पलट गई।

 

Exit mobile version