कानपुर: यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से ही प्रारंभ हो गयी है। कानपुर में जबरदस्त उत्साह मतदाताओं में देखने को मिल रहा है। आज 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है।
आज फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर ज़िलों में मतदान हो रहा है।
ये इलाक़े सपा के गढ़ माने जाते हैं। 2012 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में सपा ने इन 69 में से 55 सीटें जीती थीं। वहीं बीएसपी को छह और बीजेपी को पांच सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ़ दो सीटें आई थीं।
इस बार सत्तारुढ़ सपा के सामने अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने की बहुत बड़ी चुनौती है।

