नेपाल: दो दशक बाद हो रहे हैं स्थानीय चुनाव, वोटिंग शुरू

नेपाल में आज स्थानीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। दो दशकों में यह पहला मौका है जब नेपाल के लोग स्थानीय स्तर पर अपने नुमाइंदे चुन रहे हैं। राजनीतिक अस्थिरता के लिहाज से इन चुनावों को खासा अहम माना जा रहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 May 2017, 12:42 PM IST

नेपाल:  नेपाल में स्‍थानीय स्‍तर का चुनाव शुरू हो गया है। यह चुनाव सितंबर 2015 में संविधान लागू किए जाने के बाद यहां पहली बार हो रहा है। निकाय चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि 1997 के बाद यह पहली बार हो रहा है। इस चुनाव का मधेशियों ने बहिष्कार किया है। मधेशियो का कहना है कि संविधान निर्माण में उनकी अनदेखी की गई है। वहीं नेपाल सरकार किसी भी कीमत पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना चाहती है।

वोट डालने के लाइन में खड़े लोग

मधेशी मोर्चा के द्वारा निकाय चुनाव का विरोध किया जा रहा है। नेपाल में निकाय चुनाव 14 मई एवं 14 जून को दो चरणों में होगा। इस चुनाव में 1 करोड़ 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मतदान केंद्र पर पहुंचे लोग

वहीं शनिवार को प्रधानमंत्री प्रचंड ने वोटरों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में पोलिंग बूथों तक पहुंचने की अपील की। उनके दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन ऐतिहासिक चुनावों में हिस्सेदारी निभाएं।

Published : 
  • 14 May 2017, 12:42 PM IST

No related posts found.