4G स्मार्टफोन खरीदने वालों को वोडाफोन का तोहफा

वोडाफोन यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर आई हैं। यह ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड के नए और पुराने दोनों तरह के यूजर्स के लिए है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 May 2017, 1:37 PM IST

नई दिल्ली: इस ऑफर को वोडाफोन ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन के साथ मिलकर निकाला है। इस ऑफर के तहत यूजर को एमेजन से 4G स्मार्टफोन खरीदने पर 45 जीबी 4G डेटा मिलेगा। इतना ही नहीं इस ऑफर के तहत 1 जीबी डेटा या उससे अधिक का प्लान लेने पर यूजर को 9 जीबी एडिशनल फ्री डेटा मिलेगा साथ ही अगले पांच रिचार्ज पर ये एडिशनल डेटा दिया जाएगा। बता दें कि इस ऑफर की वैलिडिटी पांच महीने के लिए होगी।

अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 30 जून तक एमेजन पर एक्सलुसिव उपलब्ध 4G स्मार्टफओन खरीदना होगा। इस ऑफर की शुरूआत 11 मई से किया जाएगा। अमेजन से ऑफर के तहत मोबाइल खरीदने के बाद अपने वोडाफोन सिम को अपने स्मार्टफोन के सिम 1 स्लॉट में लगाएं। इसके बाद अपने आप मैसेज आ जाएगा कि आप बाय 1जीबी और गेट 9जीबी डेटा फ्री ऑफर।यह ऑफर 5 महीने लिए होगा। एक बार मैसेज आने के बाद प्रीपेड यूजर्स को 1जीबी या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद 9जीबी डेटा अपने आप फ्री मिल जाएगा। वहीं पोस्टपेड यूजर्स को 1जीबी या उससे ज्यादा डेटा का प्लान लेना होगा। इस ऑफर के एक्टिवेट होने के 48 घंटे के अंदर 9GB एक्स्ट्रा डेटा अपने आप अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।

 

Published : 
  • 20 May 2017, 1:37 PM IST