Site icon Hindi Dynamite News

भारत को 2047 तक विकसित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है ‘विजन’ दस्तावेज : नीति आयोग

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी वी आर सुब्रमण्यम ने रविवार को कहा कि भारत को 2047 तक लगभग 30 लाख करोड़ डॉलर की विकसित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ‘विजन’ (लक्ष्य) दस्तावेज तैयार किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत को 2047 तक विकसित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है ‘विजन’ दस्तावेज : नीति आयोग

नयी दिल्ली: नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी वी आर सुब्रमण्यम ने रविवार को कहा कि भारत को 2047 तक लगभग 30 लाख करोड़ डॉलर की विकसित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ‘विजन’ (लक्ष्य) दस्तावेज तैयार किया जा रहा है।

‘विजन’ दस्तावेज देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जरूरी संस्थागत और संरचनात्मक परिवर्तनों/सुधारों की रूपरेखा तैयार करेगा।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने कहा कि ‘विजन इंडिया एट 2047’ का मसौदा दिसंबर 2023 तक तैयार हो जाएगा और अगले तीन महीनों में इसे पेश किया जाएगा।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ भारत को 2047 तक करीब 30 लाख करोड़ डॉलर (29.2 लाख करोड़ डॉलर) की विकसित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक ‘विजन’ योजना तैयार की जा रही है… ‘विजन’ दस्तावेज का मकसद मध्यम-आय के जाल से बचना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम मध्यम-आय के जाल को लेकर चिंतित हैं… भारत को गरीबी और मध्यम-आय के जाल को तोड़ना होगा।’’

मई 2023 में नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से भारत को 2047 तक विकसित बनाने की दिशा में काम करने को कहा था।

विश्व बैंक के अनुसार, प्रति व्यक्ति 12,000 डॉलर से अधिक की वार्षिक आय वाले देशों को उच्च आय वाली अर्थव्यवस्थाओं के रूप में परिभाषित किया गया है।

 

Exit mobile version