Site icon Hindi Dynamite News

आईपीएल में कोहली ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड, तोड़ा सुरेश रैना का ये बड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल में मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद भी बंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पढ़िये पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आईपीएल में कोहली ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड, तोड़ा सुरेश रैना का ये बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: आईपीएल में मंगलवार को मुंबई के साथ मैच खेलते में बंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने 92 रन की पारी खेली थी। हालाँकि उनकी ये पारी टीम को जीत तो नहीं दिला सकी, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।  

अपनी 92 रन की पारी की वजह से कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है। कोहली ने 153 मैचों में 4,619 रन बना लिए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड चेन्नई के स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना के नाम था। उन्होंने आईपीएल में 4,558 रन बनाए है।  

इसके अलावा वो भारत की तरफ से टी-20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए है। मुंबई के खिलाफ उन्होंने अपना 54 अर्धशतक लगाया हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर के नाम था।  उन्होंने टी-20 में 53 अर्धशतक लगाए थे।  

Exit mobile version