Site icon Hindi Dynamite News

Viral Video: इंसानों का पता नहीं, बेज़ुबान जानवर तो निभा जाते हैं दोस्ती, देखिए वायरल वीडियो

किसी ने सही कहा है दोस्त ही दोस्त के काम आता है। एक वायरल वीडियो में ज़ैब्रा अपने दोस्त की जान बचाता दिख रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Viral Video: इंसानों का पता नहीं, बेज़ुबान जानवर तो निभा जाते हैं दोस्ती, देखिए वायरल वीडियो

नई दिल्ली: किसी ने सही कहा है दोस्त ही दोस्त के काम आता है। इस बात को हम इंसान साबित कर पाएं या न कर पाएं लेकिन बेज़ुबान जानवर (Animals) तो इस कहावत पर खरे उतरे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शेर ज़ैब्रा (Lion and Zebra) की गर्दन पकड़कर उसे रौंदने की पूरी कोशिश कर रहा है, कि तभी ज़ैब्रा का दोस्त दूसरा ज़ैब्रा वहां पहुंच जाता है और अपने दोस्त की जान बचाने के लिए अपनी जान भी खतरे में डाल लेता है। लास्ट में देखा जा सकता है कि ज़ैब्रा अपने दोस्त की जान बचा लेता है और शेर देखता रह जाता है। 

किसने शेयर किया वीडियो?

इस वीडियो को X पर @SanjuGoyel नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, 'दोस्त ऐसे ही होने चाहिए जो हर हाल में दोस्ती निभा ही जाते हैं…'। 

जमकर कमेंट कर रहे हैं लोग

इस वीडियो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूज़र ने लिखा, 'सच्चे दोस्त मुश्किलों में भी साथ नहीं छोड़ते', यही दोस्ती है। वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, 'सही बात है दोस्ती में साथ होना चाहिए अंतिम सांस तक का'। इसके अलावा एक यूज़र ने कहा, 'पर आजकल ऐसी दोस्ती मिलती कहां है'। 

Exit mobile version