Site icon Hindi Dynamite News

मणिपुर में फिर हिंसा, चूराचंद्रपुर में पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

मणिपुर के चूराचंद्रपुर जिले में चिंगफी बंकर नंबर एक में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक की बुधवार दोपहर को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मणिपुर में फिर हिंसा, चूराचंद्रपुर में पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

चूराचंद्रपुर: मणिपुर के चूराचंद्रपुर जिले में चिंगफी बंकर नंबर एक में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक की बुधवार दोपहर को गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि दिन में एक और डेढ़ बजे के बीच एक स्नाइपर ने ओंखोमांग नामक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में गोली लगने से दो और व्यक्ति घायल भी हुए हैं जिनके बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

इससे एक दिन पहले मंगलवार सुबह कांगपोकपी जिले में अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर तीन आदिवासियों की हत्या कर दी थी।

उससे पहले आठ सितंबर को टेंगनौपाल जिले के पल्लेल में गोलीबारी में तीन व्यक्तियों की जान चली गयी थी तथा 50 से अधिक घायल हो गये थे।

मणिपुर में तीन मई को जातीय हिंसा भड़कने के बाद से अब तक 180 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है तथा सैंकड़ों अन्य घायल हुए हैं। अनुसूचित जनजाति दर्जे की मैइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में तीन मई को ‘ट्राइबल सोलिडरिटी मार्च’ निकाले जाने के बाद हिंसा फैली थी।

Exit mobile version