Site icon Hindi Dynamite News

विकास इकोटेक ने चुकाया 119 करोड़ रुपये का कर्ज,वित्त वर्ष के अंत तक ऋण मुक्त होने का लक्ष्य

पुनर्चक्रण कंपनी विकास इकोटेक ने अपना 119 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य रखा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विकास इकोटेक ने चुकाया 119 करोड़ रुपये का कर्ज,वित्त वर्ष के अंत तक ऋण मुक्त होने का लक्ष्य

नयी दिल्ली:  पुनर्चक्रण कंपनी विकास इकोटेक ने अपना 119 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी का बकाया ऋण अब 42.5 करोड़ रुपये है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विकास इकोटेक के एक अधिकारी ने बयान में कहा, ‘‘ इस वित्त वर्ष में हमने अभी तक अपने ऋणदाताओं का 118.70 करोड़ रुपये अदा किया है। अब हमारा लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक ऋण मुक्त कंपनी बनना है।’’

कंपनी पुनर्चक्रण के जरिए पीईटी (पॉलीइथाइलीन टेरेफ्थेलेट) यौगिकों और पीवीसी (पॉलीविनाइल क्लोराइड) यौगिकों की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्माण करती है।

 

Exit mobile version