ओडिशा के अंगुल में अभियंता को सतर्कता विभाग ने किया गिरफ्तार, आभूषण और 3.33 लाख रुपये बरामद

ओडिशा के अंगुल जिले में कार्यरत एक सरकारी अभियंता को भ्रष्टाचार के एक मामले में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2023, 3:34 PM IST

अंगुल: ओडिशा के अंगुल जिले में कार्यरत एक सरकारी अभियंता को भ्रष्टाचार के एक मामले में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उससे जुड़ी 11 संपत्तियों की तलाशी में उसके नाम पर पांच इमारतें, 26 भूखंड और बैंक खाते में 64 लाख रुपये जमा होने के दस्तावेज मिले हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी अंगुल के पल्लाहारा में समग्र सिख्य अभियान के कनिष्ठ अभियंता के रूप में कार्यरत था।

अधिकारियों ने बताया कि सतर्कता विभाग के कर्मियों ने बुधवार को भुवनेश्वर, अंगुल और पुरी जिलों में तलाशी ली।

इसके अलावा 832 ग्राम वजन के सोने के आभूषण और 3.33 लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि वह इतनी मात्रा में संपत्ति कमाने के बारे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

उन्होंने बताया कि अभी जांच चल रही है।

Published : 
  • 19 October 2023, 3:34 PM IST

No related posts found.