नई दिल्ली/जयपुर/लखनऊ: राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि वे यूपी के प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए एक हजार बसों को यूपी के बार्डर पर खड़ा कर रखा है।
इसमें कोई राजनीति नहीं है, न तो पार्टी का झंडा-डंडा है और न ही बैनर, बस सेवा भाव से कांग्रेसी ये काम करना चाहते हैं लेकिन यूपी की योगी सरकार बसों को अनुमति नहीं दे रही है।
इसी सवाल पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है।
इधर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ड्रामेबाज शब्द के इस्तेमाल को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से तीखे सवाल पूछे हैं।