Site icon Hindi Dynamite News

झांसी में नाबालिग छात्र की कपड़े उतारकर पिटाई का वीडियो आया सामने, एक आरोपी गिरफ्तार

झांसी जिला मुख्यालय के शिवाजी नगर स्थित एक निजी विद्यालय में दसवीं कक्षा के करीब 16 वर्षीय नाबालिग छात्र की उसके सहपाठियों ने पैसों के लेन-देन और पुरानी रंजिश के विवाद में कथित रूप से कपड़े उतारकर पिटाई की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
झांसी में नाबालिग छात्र की कपड़े उतारकर पिटाई का वीडियो आया सामने, एक आरोपी गिरफ्तार

झांसी: झांसी जिला मुख्यालय के शिवाजी नगर स्थित एक निजी विद्यालय में दसवीं कक्षा के करीब 16 वर्षीय नाबालिग छात्र की उसके सहपाठियों ने पैसों के लेन-देन और पुरानी रंजिश के विवाद में कथित रूप से कपड़े उतारकर पिटाई की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ हो गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार यह घटना पिछले सोमवार की बताई जा रही है जिसका वीडियो बाद में ‘वायरल’ किया गया।

पीड़ित छात्र ने दो दिन पूर्व पुलिस को बताया कि पिछले दिनों वह घर के पास स्थित लेबर चौराहे के निकट एक पार्क में बैठा था तभी उसके कुछ स्कूली साथियों ने सेना की फायरिंग देखने जाने की बात कह कर अपने साथ गाड़ी में बिठा लिया तथा कानपुर रोड स्थित रिसाला चुंगी के पास सुनसान जंगल में ले गए। पीड़ित छात्र का आरोप है कि वहां उसके सहपाठियों ने कपड़े उतार कर उसके साथ मारपीट की तथा उसका उसका वीडियो बनाकर बाद में उसे सार्वजनिक कर दिया।

पुलिस ने बताया कि इससे कुछ दिन पहले आरोपियों में से एक युवक की उपरोक्त किशोर एवं उसके साथियों ने स्कूल से लौटते समय पिटाई कर दी थी, जिसका बदला लेने के लिए ही इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक साथ ही इन छात्रों के बीच दो रुपये की उधारी को लेकर भी विवाद चल रहा था।

घटना के संबंध में शहरी क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश राय ने बताया कि इस मामले में नबाबाद थाना में पांच आरोपियो के खिलाफ सुसंगत धाराओं प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सीओ के अनुसार एक बालिग आरोपी रामू सेन (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अन्य नाबालिग आरोपियों की तलाश की जा रही है। नाबालिग आरोपियों की उम्र 15-16 वर्ष बताई गई है एवं वे सभी शिवाजी नगर क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के छात्र बताए गए हैं।

Exit mobile version