VIDEO: आजमगढ़ में खौफनाक मंजर से हड़कंप, देखिये सड़क पर तेज रफ्तार बाइक कैसे बनी आग का गोला

आजमगढ़ में सड़क पर दौड़ती एक बाइक अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2024, 11:37 AM IST

आजमगढ़: अतरौलिया थानाक्षेत्र के केशवपुर स्थित पुल के पास मंगलवार शाम को एक खौफनाक मंजर देखने को मिला। यहां नीलगाय से टकराने के बाद एक तेज रफ्तार बाइक आग का गोला बन गई। बाइक में युवक सवार थे। देखते ही देखते बाइक बीच सड़क पर धू-धू कर जल गई।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक केशवपुर स्थित पुल के पास मंगलवार शाम लगभग छह बजे बाइक पर सवार दो युवक अतरौलिया की तरफ से बूढ़नपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एकाएक नीलगाय सड़क पर आ गयी। तेज रफ्तार बाइक नीलगाय टकराई और दोनो युवक बाइक से नीचे गिर गए। 

बाइक की स्पीड ज्यादा होने के कारण बाइक फिसलते हुए आगे निकली। सड़क पर फिसलने के कारण चिंगारी निकली और बाइक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते बाइक बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी। 

बाइक सवार दोनों युवकों की पहचान विपिन पुत्र रामबेलास कन्नौजिया निवासी कौड़िया जलालपुर और सिकन्दर निषाद पुत्र शिवनाथ निषाद निवासी कौड़िया तमरुआ के रूप में की गई।

गनीमत यह रही कि दोनों युवक बाइक से पहले ही गिर चुके थे, जिससे उनकी जान बच गई। दोनों युवकों को इस घटना में चोटें आई हैं। फिलहाल दोनो युवकों की हालत ठीक है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Published : 
  • 17 January 2024, 11:37 AM IST