Site icon Hindi Dynamite News

Noida: नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार

नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Noida: नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार

नोएडा: थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस सेक्टर 62 के जयपुरिया प्लाजा के पास चेकिंग कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने बदमाश को रुकने का इशारा किया। उन्होंने बताया कि बदमाश रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चलाते हुए भागने लगे।

अपर उपायुक्त ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश कृष्ण पुत्र नानक चंद निवासी कल्याणपुरी, दिल्ली के पैर में लगी। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए चार मोबाइल फोन ,देसी तमंचा, मोटरसाइकिल आदि बरामद की।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि इस बदमाश पर लूट पाट, चोरी सहित विभिन्न धाराओं में पूर्व में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।

Exit mobile version