Site icon Hindi Dynamite News

Vice President Jharkhand visit: उपराष्ट्रपति शनिवार को झारखंड का दौरा करेंगे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को झारखंड का दौरा करेंगे और इस दौरान दो प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के समारोहों में शामिल होंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Vice President Jharkhand visit: उपराष्ट्रपति शनिवार को झारखंड का दौरा करेंगे

नयी दिल्ली:  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को झारखंड का दौरा करेंगे और इस दौरान दो प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के समारोहों में शामिल होंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह धनखड़ का झारखंड राज्य का पहला दौरा होगा।

बयान में कहा गया, ‘‘अपनी इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति दो प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। सर्वप्रथम उपराष्ट्रपति जमशेदपुर पहुंचेंगे, जहां वह जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्लैटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।’’

इसके बाद वह आई.आई.टी. (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस) धनबाद के 43वें दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे तथा वहां उपस्थित शिक्षकों और छात्रों से संवाद करेंगे।

 

Exit mobile version