Site icon Hindi Dynamite News

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर किया ये बड़ा दावा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस दशक के आखिर तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2047 तक पहले नंबर की अर्थव्यवस्था होगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर किया ये बड़ा दावा

जयपुर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस दशक के आखिर तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2047 तक पहले नंबर की अर्थव्यवस्था होगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत देश की विकास गति अजेय है और पूरी दुनिया अब भारत की ओर देख रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को देश की उपलब्धियों पर 'दुख' होता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वे यहां ‘मालवीय नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी’ (एनएनआईटी) में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। धनखड़ ने यह भी कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। उन्होंने क‍िसी मामले में व्यवस्था का पालन करने के बजाय सड़कों पर उतरकर हंगामा करने की प्रवृत्ति पर चिंता जताई।

धनखड़ ने युवा छात्रों को अपने आस-पास के माहौल में बदलाव लाने तथा सकारात्मक और विकासोन्मुख विचारों के साथ सोशल मीडिया पर आने के लिए भी प्रेरित किया।

Exit mobile version