Site icon Hindi Dynamite News

वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट पर हेलीकॉप्टर से किया हमला

वेनेजुएला के सर्वोच्च न्यायालय पर हेलीकॉप्टर के जरिए ग्रेनेड गिरा कर हमला किया गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट पर हेलीकॉप्टर से किया हमला

कराकस: वेनेजुएला के सर्वोच्च न्यायालय पर हेलीकॉप्टर के जरिए ग्रेनेड गिरा कर हमला किया गया। 

यह भी पढ़े: श्रीनगर हवाईअड्डे पर जवान के सामान से ग्रेनेड बरामद

राष्ट्रपति निकोलस मडुरो ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। बीबीसी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर नजर आ रहे फुटेज में हमले से पहले एक पुलिस हेलीकाप्टर शहर का चक्कर लगाता नजर आ रहा है और फिर तेज धमाके की आवाज आती है।

यह भी पढ़े: भारतीय सीमा पर चीन की गुस्ताखी, 4 मिनट तक सीमा के अंदर मंडराता दिखा चीनी हेलीकॉप्टर

यह भी पढ़े: अगस्तावेस्टलैंड मामले में 2 आरोपियों को जमानत

राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल के बीच राष्ट्रपति मडुरो पिछले कुछ महीनों से व्यापक विरोध का सामना कर रहे हैं। विपक्ष सर्वोच्च न्यायालय की लगातार निंदा करता रहा है, जिसके फैसलों से मडुरो की सत्ता में पकड़ मजबूत हुई है।

इससे पहले एफे न्यूज ने विपक्षी सांसद जुलियो बोर्जेस के हवाले से बताया कि मंगलवार को सांसदों और बोलिवेरियन नेशनल गार्ड (जीएनबी) की सैन्य पुलिस के बीच झड़प के बाद सशस्त्र नागरिक समूहों ने संसद पर हमला कर दिया। (एजेंसी) 

Exit mobile version