Site icon Hindi Dynamite News

हरि के द्वार से हरि के दर के लिये अटल जी का गमन

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी देवभूमि से देवलोक की अनंत यात्रा पर चले गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की ख़ास रिपोर्ट ..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हरि के द्वार से हरि के दर के लिये अटल जी का गमन

देहरादून: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन देश की कई नदियों में किया जाएगा। इसकी शुरुआत रविवार को उत्तराखंड के हरिद्वार से हुई। अस्थि कलश यात्रा में शामिल होने के लिए 200 बसों में हजारों बीजेपी कार्यकर्ता हरिद्वार पहुंचे।  

यह भी भी पढ़ें: अलविदा अटल.. स्मृति स्थल पर पंचतत्व में विलीन हुए अटल बिहारी वाजपेयी

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की अस्थियां लेकर उनका परिवार सुबह 10:20 मिनट पर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा। इस दौरान उनके साथ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे।  

यह भी पढ़ें: अब 21 अगस्त को लखनऊ पहुंचेगा अटल अस्थिकलश

ये कलश यात्रा भल्ला कॉलेज से शुरू हुई। ये कलश यात्रा सेना के ट्रक पर निकाली गई। ट्रक पर अटल बिहारी वाजपेयी के परिजन, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ सहित त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे। हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट परअस्थि विसर्जन कार्यक्रम में उनकी दत्‍तक पुत्री नमिता कौल ने अस्थियों को विसर्जित किया। 

Exit mobile version