Site icon Hindi Dynamite News

Vastu Tips: तेज बोलने का पर पड़ता है बुरा असर, जानिए घर की शांति से जुड़े ये वास्तु टिप्स

हमारे जीवन में वास्तु बहुत महत्व है, वास्तु के कुछ नियमों का ना पालन करने से आप अपने घर के अंदर अनजाने में शांति को दावत देते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Vastu Tips: तेज बोलने का पर पड़ता है बुरा असर, जानिए घर की शांति से जुड़े ये वास्तु टिप्स

नई दिल्ली: घर में शांति का भंग होना, कलेश रहना आदि कुछ संकेत हैं, जो घर में वास्तु दोष होने का इशारा देते हैं। घर में मौजूद वास्तु दोष लोगों के जीवन में बुरा असर डालते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में हम आपको घर के कुछ ऐसे ही वास्तु दोष के बारे में बताने वाले हैं। 

वास्तु टिप्स

1. घर की दक्षिण की दिशा में हमेशा भारी सामान रखें जैसे लोहे की अरमारी, पलंग, फ्रीज आदि

2. घर में सुबह के समय भगवान का भजन बजाए 

3. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखना चाहिए, झाड़ू को कभी पैर भी नहीं लगाना चाहिए

4. पूजा घर में हमेशा छोटा से एक चांदी के कलश मे पानी भरकर रखना चाहिए।

5. चांदी के कलश को मन्दिर के ईशान कोण (उत्तर और पूर्व के बीच की दिशा) में रखे। 

6. घर के मुख्य दरवाजे के दायी ओर स्वास्तिक बनाना चाहिए

7. घर में कभी भी जाले न लगने दें वरना कर्म और भाग्य में जाले लग जाते है और मुसीबते आने लगती है।

8. हफ्ते में एक बार पूरे घर में समुंदरी नमक डाल कर पोछा लगाना चाहिए, इससे घर में से नकारात्मक ऊर्जा हट जाती है। 

9. घर में तेज आवाज़ और चीख कर बोलने से घर की शनि ख़राब होती है, क्योंकि शनि को शांति पसन्द है।  

10. बुजुर्गो के आशीर्वाद से घर में सुख समृद्धि बढ़ती है और गुरु अच्छा होता है। बाथरूम में पानी  बिख़रा होता है तो चंद्रमा अच्छा फल नहीं देता है।
 

Exit mobile version