Site icon Hindi Dynamite News

महिला सशक्तिकरण के लिए अरुणाचल सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहल

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने अपने सात साल के शासन के दौरान महिला सशक्तिकरण के लिए कई पहल की हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महिला सशक्तिकरण के लिए अरुणाचल सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहल

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने अपने सात साल के शासन के दौरान महिला सशक्तिकरण के लिए कई पहल की हैं।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण से पूरे समाज को सशक्त बनाने में मदद मिलती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खांडू ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जब हम महिलाओं को सशक्त बनाते हैं, तो हम पूरे समाज को सशक्त बनाते हैं। जब हम उनका उत्थान करते हैं और उनका समर्थन करते हैं, तो हम प्रगति और समानता के लिए असीमित संभावनाओं को खोल रहे होते हैं।”

उन्होंने कहा, “खुशी है कि हमारी नारी शक्ति को बाधाओं को तोड़ने, परंपराओं को चुनौती देने और एक ऐसे भविष्य के निर्माण में सक्षम बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किया गया है जहां हर महिला की आवाज और पसंद मायने रखती है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 67,280 महिलाओं को 8,410 स्वंय सहायता समूह (एसएचजी) में शामिल किया गया है और उन्हें 14 करोड़ रुपये का बैंक ऋण दिया गया है। 60,000 बैंक खाते खोले गए हैं और 500 एसएचजी के बैंक खाते में एक लाख रुपये की सावधि जमा राशि दी गई है।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर अरुणाचल के तहत 50 प्रतिशत योजनाएं एसएचजी के लिए निर्धारित हैं।

Exit mobile version