Site icon Hindi Dynamite News

वाराणसी: सर्राफा व्यापारियों से 70 लाख की लूट में 6 बदमाश गिरफ्तार, 4 फरार

वाराणसी में सर्राफा व्यापारी से लूटपाट करने वाले 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 4 अन्य बदमाश भागने में सफल रहे। फरार अपराधियों की तलाश जारी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वाराणसी: सर्राफा व्यापारियों से 70 लाख की लूट में 6 बदमाश गिरफ्तार, 4 फरार

वाराणसी: सराय मोहना के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसके 4 अन्य साथी भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।

वाराणसी के आदमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंदऊ डाट पुल के नीचे से 14 अक्टूबर को उक्त बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी के कर्मचारियों के 70 लाख लूट कर फरार हो गये। जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी। 

 

पकड़े गए बदमाशों के पास से 32 पिस्टल, एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस, लूट के पैसे,1 मोटर साईकल, 1 एक्टिवा, 1 यामाहा एफ जेड बाइक, 3 ऑटो रिक्शा, सोने चांदी के जेवर और 7 लाख 60 हजार रुपया नगद बरामद हुआ है।

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों पर पहले से भी कई मुकदमें दर्ज है। एसएसपी ने इस बड़ी घटना का खुलासा करने वाली टीम को 5000 का इनाम दिया।  
 

Exit mobile version