Site icon Hindi Dynamite News

वाराणसी में बोलीं कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा- किसानों का मौजूदा आन्दोलन राजनैतिक रूप से प्रेरित

कुछ राज्यों में चल रहे किसानों के आन्दोलन को लेकर यूपी की कैबिनेट मंत्री रीती बहुगुणा जोशी ने विपक्ष पर जमकर हमला करते हुए कहा कि किसानों का यह आन्दोलन राजनैतिक रूप से प्रेरित है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

वाराणसी: किसानों के आन्दोलन को लेकर सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा ने कहा कि कुछ राज्यों में चल रहा किसानों का आंदोलन राजनैतिक रूप से प्रेरित है। नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता शिखर पर है। उनके योजनाओं पर उंगली नही उठा पा रहे है, इसलिए किसानों को भड़काने का काम कर रहें है। लेकिन किसानों के मुद्दे को संवेदनशील तरीके से निपटाने का काम सरकार करेगी।  

 

 

उपचुनाव में हार की वजह पर रीता बहुगुणा ने बताया कि विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ा गया। बाई इलेक्शन में जातीय समीकरणों का खेल करके सारी पार्टियों ने कोशिश की है। वही जौनपुर में दलित महिला के साथ हुए अत्याचार और मारपीट की घटना के सवाल पर रीता बहुगुणा ने कहा कि बर्बता और जाहिलता को समाप्त होना चाहिए। जिस तरह से पंचायते और गांव वाले अपने हांथ में कानून लेते है, ये असहनीय है और ये बड़ी घटना है। ये दलित नहीं बल्कि महिला का मामला है। महिलाओं को कमजोर समझकर महिलाओं पर ज्यादा जोर आजमाइश होती है। 21वीं सदी में हम इसको बंद करेंगे, कठोर संज्ञान लिया जाएगा और कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
 

Exit mobile version