वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक दरोगा की सरेआम दादागिरी हैरान करने वाली है। वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में एक दरोगा वरुण कुमार शाही ने वर्दी का रौब दिखाते हुए सड़क पर पहले एक गरीब के ठेले से भुट्टा उठाया और बाद में ठेले को पलट दिया।
सोशल मीडिया पर दरोगा का यह वीडियो तजी से वायरल हो रहा है। दरोगा को सड़क पर ऐसा करना बड़ा भारी पड़ा है।
एसएसपी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए शिवपुर थाने पर तैनात आरोपी दरोगा वरुण कुमार शाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है।