Site icon Hindi Dynamite News

वाराणसी: शौर्य दिवस पर चंद्रशेखर आज़ाद को भी भगवा रंग देने की कोशिश

लहुराबीर स्थित आज़ाद पार्क में आज हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों द्वारा अयोध्या में विवादित ढांचा ढहने की 25वीं वर्षगांठ पर शौर्य दिवस मनाया जा रहा था। इसी कार्यक्रम स्थल पर चंद्रशेखर आज़ाद का भी शौर्य दिवस मनाया गया और उनके तेल चित्र पर भी भगवा साफ़ा पहनाया गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

वाराणसी: देश के अमर वीर सपूत चंद्रशेखर आज़ाद के शौर्य दिवस के अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शौर्य दिवस मनाया। इस मौके पर उनके शौर्य दिवस को भी भगवा रंग देने की भी कोशिश की गयी।

वाराणसी के लहुराबीर स्थित आज़ाद पार्क में आज हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों द्वारा अयोध्या में विवादित ढांचा ढहने की 25वीं वर्षगांठ पर शौर्य दिवस मनाया जा रहा था। इसी जगह अयोध्या में कार सेवा करते हुए रामकोठरी व शरद कोठारी बन्धुओं का मृत्यु हुई थी। हिन्दू युवा वाहिनी उनके बलिदान को भी शौर्य दिवस के रूप में मनाती है। 
इसी कार्यक्रम स्थल पर चंद्रशेखर आज़ाद का भी शौर्य दिवस मनाया गया। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्त्ताओं ने आज़ाद पार्क स्थित आज़ाद प्रतिमा पर भी भगवा साफा एवं कोठारी बंधुओं के तैल चित्र पर भी भगवा साफ़ा पहनाया और शौर्य दिवस मनाया। 

जब इस बारे में हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष से पूछा गया तो उनका कहना था कि हमारा संगठन हिंदू युवा वाहिनी राष्ट्रवादी संगठन है। हमारे परम् श्रध्देय पंडित चन्द्रशेखर आज़ाद ने देश के लिये अपने प्राणों की आहुति दी थी। इसलिये इस कार्यक्रम में उनको भी केसरिया साफा बांधा और तिलक लगाकर व माला पहनाकर शौर्य दिवस मनाया।
 

Exit mobile version