Uttar Pradesh: वाराणसी से हैरान करने वाला मामला, पीएम मोदी के संसदीय ऑफिस को बिक्री के लिए OLX पर डाला

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ शरारती तत्वों ने पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को बिक्री के लिए आनलाइन प्लेटफार्म ओएलएक्स पर डाल दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट में पढ़ें फिर क्या हुआ आगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2020, 3:33 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जायेंगे। दरअसल कुछ शरारती तत्वों ने पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को बिक्री के लिए ओएलएक्स (OLX) पर डाल दिया।

वहीं इस कार्यालय की कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये बताई गई। ओएलएक्स पर जो विज्ञापन डाला गया था उसमें दफ्तर के अंदर की जानकारी, कमरों, पार्किंग की सुविधा और अन्य सभी बातों के बारे में बताया गया था। 

इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। वाराणसी के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि "थाना भेलूपुर स्थित जवाहर नगर कॉलोनी में प्रधानमंत्री कार्यालय की फोटो खींचकर OLX पर डाली गई थी। जिस व्यक्ति ने फोटो खींचकर OLX पर डाली थी, वो भी गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।" 

Published : 
  • 18 December 2020, 3:33 PM IST

No related posts found.