वाराणसी: यूपी के आज़मगढ़ के एक व्यक्ति की सऊदी अरब में मौत का मामला सामने आया है। मृतक का नाम मूरत है और वो सऊदी अरब में काम कर रहा था। जिसके बाद मृतक के बेटे वीरेंद्र ने अपने पिता के शव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर अपने पिता के शव को देश में वापस लाने की मांग की है।
मीडिया से बात करते हुए मृतक मूरत के बेटे वीरेंद्र ने कहा कि उसके पिता की मौत पिछले महीने ही हो चुकी थी। लेकिन सऊदी अरब में मालिक ने अभी तक इस बारे में उन्हें किसी भी तरह की कोई भी जानकारी नहीं दी है। उनकी मौत की जानकारी वहां पर काम कर रहे पिता के साथी कर्मचारियों ने उन्हें दी है। जिसके बाद से घर वालों के हाल ख़राब है। उनका परिवार पिता के शव के लिए दर-दर भटक रहा है। वहीं शुक्रवार को उनका पत्र विदेश मंत्रालय को भेज दिया गया है।
