Site icon Hindi Dynamite News

वाराणसी: राजबब्बर बोले- कर्नाटक में हमारी जीत भाजपा मुक्त भारत की दिशा में पहला कदम

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बनने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बीजेपी मुक्त भारत की तरफ बढ़ने का पहला कदम है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

वाराणसी: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस सरकार द्वारा विश्वासमत हासिल करने के बाद यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बीजेपी मुक्त भारत की तरफ हमारा पहला कदम है।

वहीं उन्होंने पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों को लेकर इसे भाजपा की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जिस तरह से दाम बढ़ रहे हैं, उससे आम लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है। भाजपा सरकार आम जनता को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से राहत दिलाये तो सभी के लिये यह बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि जिन वादों को लेकर भाजपा सत्ता में आयी थी, उसे वह पूरा करने में विफल रही है।

इसके साथ ही राज बब्बर ने कर्नाटक में विपक्ष की एकजुटता को लेकर परेश रावल के एक ट्वीट पर कहा कि परेश एक अच्छे अभिनेता है।

इसके अलावा राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के अपराधियों के सब्जियां बेचने वाले बयान पर कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों को मत और मंदिरों के अंदर ईश्वर को साक्षी रखकर लोक कल्याण करना चाहिए वह लोग भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रहे हैं। 

Exit mobile version