Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र: आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, गिरे कई पेड़ और विद्युत पोल, एक की मौत

शहर में अचानक आयी तेज़ आंधी-तूफान के कारण दर्जनों घरों के टिन शेड से बने छत उड़ गये। भारी-भरकम पेड़ और बिजली के पोल गिरने से यातायात और बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ गयी। पेड़ गिरने से एक गार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

सोनभद्र: शनिवार शाम को शहर में अचानक आयी तेज़ आंधी-तूफान के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दर्जनों घरों के टिन शेड से बने छत उड़ गये। भारी-भरकम पेड़ और बिजली के पोल गिरने से यातायात ठप्प पड़ गया। उर्जान्चल के अनपरा में एक गार्ड के पर पेड़ गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

राहत-बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

 

 

मौसम के कहर के कारण कई लोगों के घायल होने की आशंका है। तेज-आंधी तूफान में लोगों को जान बचाने के लिये इधर-उधर दौड़ते देखा गया। 

उर्जान्चल के अनपरा में भारी संख्या में पेड़ उखड़ कर सड़क पर आ गए औऱ जगह जगह जाम लग गया। अनपरा मोड़ के पास सफारी होटल पर गार्ड की ड्यूटी पर तैनात महावीर (32) गुजर पुत्र राम देव निवासी नदहरि ग्राम के उपर पेड़ गिरकर टूट पड़ा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। दर्जनों पेड़ों के गिरने से बजली-व्यवस्था भी चरमरा गई है। 
 

Exit mobile version