लखनऊ: जमीन अधिग्रहण होने के बाद किसानों ने उचित मुआवजा न मिलने पर लखनऊ विकास प्राधिकरण और योगी सरकार के मोर्चा खोल दिया है। काकोरी थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के किसानों का आरोप है कि एलडीए ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए प्रति बीघा देने का वादा कर अधिग्रहण किया था। मगर अब उन्हें 42 लाख रुपए प्रति बीघा के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है।
किसानों ने भुगतान में अनियमिता को लेकर बात करते हुए बताया कि 68 लाख रूपये बीघें के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है। मुआवजें में भारी फर्क और उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब तक प्रशासन मांग को नहीं मानता है,तब तक वो प्रदर्शन जारी रखेंगे।
