देवरिया: रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे मुक्तिनाथ यादव का लम्बी बीमारी के बाद आज इलाज के दौरान लखनऊ में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से काफी बीमार चल रहे थे।
डॉ राममनोहर लोहिया के अनुयायी मुक्तिनाथ यादव 1989 में जनता दल तथा 1993 में सपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। राजनीति के अलावा उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र भी योगदान दिया है। वो मुक्तिनाथ जी चरगांवा इंटर कालेज गोरखपुर में प्रवक्ता और शिवधरिया इंटर कालेज देवरिया में प्रधानाचार्य भी रहे।

