Site icon Hindi Dynamite News

उत्तराखंड: भूवैज्ञानिकों की टीम मनसा देवी पहाड़ियों में भूस्खलन के खतरे का अध्ययन करने पहुंची

भूवैज्ञानिकों की एक टीम बुधवार को यहां स्थित मनसा देवी की पहाड़ियों में भूस्खलन के खतरे का अध्ययन करने के लिए पहुंची।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तराखंड: भूवैज्ञानिकों की टीम मनसा देवी पहाड़ियों में भूस्खलन के खतरे का अध्ययन करने पहुंची

हरिद्वार: भूवैज्ञानिकों की एक टीम बुधवार को यहां स्थित मनसा देवी की पहाड़ियों में भूस्खलन के खतरे का अध्ययन करने के लिए पहुंची।

मनसा देवी पहाड़ियों पर इसी नाम की देवी का मंदिर स्थित है। पहाड़ियों पर मानसून के दौरान अक्सर भूस्खलन होता है। इससे इसकी तलहटी में रहने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा हो जाता है।

उत्तराखंड में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण मनसा देवी पहाड़ियों पर कई स्थानों पर भूस्खलन हुए, जिससे हरिद्वार और देहरादून के बीच रेलवे पटरियों पर मलबा गिरा और रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई।

मनसा देवी पहाड़ियों के संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए, उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण और प्रबंधन केंद्र के निदेशक शांतनु सरकार ने कहा कि मनसा देवी मंदिर को तत्काल कोई खतरा नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसके आसपास के संवेदनशील स्थानों की जांच की है और भूस्खलन संभावित हिस्सों में हादसे को रोकने के उपायों पर एक विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सौंपी जाएगी।’’

 

Exit mobile version