Site icon Hindi Dynamite News

उत्तराखंड : प्रमुख निजी स्कूलों का प्रबंधन कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलेगा

उत्तराखंड सरकार ने बिना संसाधन वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के लिए राज्य के प्रमुख निजी स्कूलों के प्रबंधन के साथ करार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तराखंड : प्रमुख निजी स्कूलों का प्रबंधन कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलेगा

देहरादून:  उत्तराखंड सरकार ने बिना संसाधन वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के लिए राज्य के प्रमुख निजी स्कूलों के प्रबंधन के साथ करार किया है।

स्कूली शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि इस संबंध में सोमवार को उन निजी स्कूलों के प्रबंधन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जिनके पास पहले से ही राज्य में अपने संस्थान हैं, लेकिन उनकी पहुंच केवल शहरी क्षेत्रों के छात्रों के सीमित वर्गों तक है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि चिल्ड्रेन्स एकेडमी एसोसिएशन, एशियन चैरिटेबल सोसाइटी, ट्राइलिंग्विल अकादमी सिंगापुर, ट्राइलिंग्विल किड्स अकादमी, पेस्टल वीड कॉलेज, ओबेरॉय एजुकेशन ट्रस्ट, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल सोसाइटी, गुरु नानक एकेडमी सोसाइटी, एमपी सिंह फाउंडेशन, दून इंटरनेशनल एजुकेशनल सोसायटी, संत कबीर एजुकेशनल सोसायटी और कैंब्रियन हॉल एजुकेशनल ट्रस्ट को इस पहल में शामिल किया गया है।

 

Exit mobile version