देहरादून: उत्तराखंड में अयोध्या के राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को शराब की दुकानें और बार बंद रहेंगे। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आदेश में कहा गया है कि राज्य में शराब लाइसेंस धारकों को इस बंद का कोई मुआवजा नहीं मिलेगा और इसके साथ ही वह कोई दावा भी नहीं कर सकते।

