देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी जिले के चंबा क्षेत्र में सोमवार को हुए भूस्खलन के चलते दो-तीन बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण बचाव एवं राहत अभियान की गति धीमी है।

