Site icon Hindi Dynamite News

उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए नियुक्त किए नोडल अधिकारी, जानिए किन अफसरों को मिली ज़िम्मेदारी

उत्तराखंड सरकार ने रविवार को प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन तथा तीर्थयात्रियों को आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के लिए तीन आईएएस अधिकारियों को विभिन्न धामों के लिए ​नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए नियुक्त किए नोडल अधिकारी, जानिए किन अफसरों को मिली ज़िम्मेदारी

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने रविवार को प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन तथा तीर्थयात्रियों को आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के लिए तीन आईएएस अधिकारियों को विभिन्न धामों के लिए ​नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

सरकारी आदेश के अनुसार, बीवीआरसी पुरूषोत्तम को केदारनाथ के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि डॉ रंजीत कुमार सिन्हा बदरीनाथ तथा हेमकुंड और सुरेंद्र नारायण पांडे को गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के संयुक्त सचिव श्याम सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि चारधाम यात्रा के दौरान ये नोडल अधिकारी जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय अधिकारियों से प्रतिदिन समन्वय बनाए रखेंगे तथा उसकी दैनिक रिपोर्ट मुख्य सचिव को देंगे।

Exit mobile version