Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand new CM: राज्यपाल से मिले तीरथ सिंह रावत, राजभवन में नये सीएम के शपथ ग्रहण की तैयारियां

उत्तराखंड में नये मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत की ताजपोशी की तैयारियां शुरू होने लगी हैं। रावत में 4 बजे होने वाले शपथ ग्रहण से पहले राज्यपाल से मुलाकात की। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand new CM: राज्यपाल से मिले तीरथ सिंह रावत, राजभवन में नये सीएम के शपथ ग्रहण की तैयारियां

देहरादून: भाजपा विधानमंडल सदस्यों द्वारा आज सुबह उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री के रूप में चुने गये तीरथ सिंह रावत के साथ भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के नेतृत्व में राजभवन जाकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात करने वालों में निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल से सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल व अन्य नेता भी शामिल रहे। 

राजभवन पहुंचे भाजपा प्रतिनिधिमंडल की ओर से प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यपाल को विधाययक दल के नए नेता के रूप में तीरथ सिंह रावत के चुने जाने की जानकारी दी। साथ ही उन्हें पार्टी की ओर से पत्र भी सौंपा। राज्यपाल ने नए मुख्यमंत्री के रूप में चयनित तीरथ सिंह रावत को शपथ ग्रहण के लिए शाम चार बजे का समय दिया है। इसके साथ ही राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई है।

बता दें कि गढ़वाल सीट से लोक सभा सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री होंगे। देहरादून में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत को सर्वसम्मति से विधानमंडल दल का नेता चुना गया।

विधान मंडल सदस्यों द्वारा अपने नेता के रूप में चुने जाने और राज्यपाल से भाजपा प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के बाद पार्टी द्वारा उनकी ताजपोशी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। शाम चार बजे के आसपास वे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि उनके साथ पांच से छह मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। 

Exit mobile version