Site icon Hindi Dynamite News

उत्तराखंड: पौड़ी में बादल फटने से तबाही, मकान हुए ध्वस्त, घरों में घुसा पानी, बचाव कार्य तेज

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बुधवार शाम को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तराखंड: पौड़ी में बादल फटने से तबाही, मकान हुए ध्वस्त, घरों में घुसा पानी, बचाव कार्य तेज

देहरादून: एक तरफ जहां देश के अधिकांश राज्यों में लोग गर्मी से बेहाल हैं। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में तबाही वाली बारिश ने जमकर कोहराम मचा रखा है। कहीं बादल फटा है तो कहीं मूसलाधार बारिश के चलते सड़कें बह गई हैं।

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। आसमान से आई इस आफत के बाद कई घरों और गौशालाओं में पानी भर गया हैं। स्टेट हाईवे के एक बड़ा हिस्सा वॉशआउट हो गया है। जिसकी वजह से मार्ग बंद हो गया है। बादल फटने की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। जिला प्रशासन की ओर से तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बुधवार शाम को पौड़ी गढ़वाल में मौसम ने भारी तबाही मचायी। यहां के सुखद और फरसाडी गांव में बादल फट गया, जिसकी वजह से गांव के कई घरों में पानी भर गया है।

इस दौरान स्टेट हाईवे 32 पर 30 मीटर सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। जगह-जगह सड़कों पर मलबा आ गया है, जिसकी वजह से रास्ते बंद हो गए हैं। सड़कों पर मलबा आने की वजह से लोगों को आवाजाही में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

हालात को देखते हुए जिला प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। डीएम आशीष चौहान ने उपजिलाधिकारी श्रीनगर को तत्काल प्रभावित इलाके में पहुंचने के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग की टीम को भी प्रभावित क्षेत्र में रवाना कर दिया है।

प्रशासन ने प्रभावित लोगों को तत्काल सुरक्षित जगहों पर ले जाने के निर्देश दिए हैं। राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुँच गई है। राजस्व की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है। लोगों की मदद के लिए डॉक्टरों की टीम को भी भेजा गया है।

Exit mobile version