Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: नैनीताल में शत्रु संपत्ति के खिलाफ बड़ा एक्शन, मोहम्मद अली जिन्ना से जुड़ा होटल और 130 से अधिक निर्माण ध्वस्त

उत्तराखंड के नैनीताल शहर में शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल और उसके आसपास स्थित 130 से अधिक अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand: नैनीताल में शत्रु संपत्ति के खिलाफ बड़ा एक्शन, मोहम्मद अली जिन्ना से जुड़ा होटल और 130 से अधिक निर्माण ध्वस्त

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल शहर में शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल और उसके आसपास स्थित 130 से अधिक अवैध निर्माण को ढहा दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले नैनीताल जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को संपत्ति खाली करने का नोटिस दिया था। इस बीच, अतिक्रमणकारियों ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय का रुख करते हुए इस पर रोक लगाने का अनुरोध किया, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली।

ज्यादातर परिवारों ने शुक्रवार रात तक अपने घर खाली कर दिए थे, जबकि बाकी बचे लोग शनिवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होने पर घरों से बाहर निकल गए।

एक अधिकारी ने बताया कि चिन्हित सभी 134 अवैध निर्माण को पुलिस और पीएसी कर्मियों की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे शुरू हुई कवायद देर शाम तक जारी रही।

अधिकारी के मुताबिक, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का संचालन नोडल अधिकारी और नैनीताल के डिप्टी कलेक्टर शिवचरण द्विवेदी, उपजिलाधिकारी राहुल शाह और पुलिस अधीक्षक (अपराध) जगदीश चंद्र की निगरानी में हुआ।

कार्रवाई से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि मेट्रोपोल होटल क्षेत्र में अतिक्रमण हटने से शहर में भीड़ का दवाब कुछ कम होगा।

कभी नैनीताल के बेहतरीन होटलों में से एक माना जाने वाला मेट्रोपोल होटल महमूदाबाद के राजा की संपत्ति था। पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना और उनकी पत्नी रत्तनबाई अपने हनीमून के दौरान इस होटल में ठहरे थे।

देश के बंटवारे के समय महमूदाबाद के राजा भारत में अपना कोई कानूनी वारिस छोड़े बिना पाकिस्तान चले गए थे, जिसके बाद इस संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया था।

Exit mobile version