Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के अलीगढ़ में छुपा है बड़ा तेल भंडार.. ONGC ने शुरू की खोज

ओएनजीसी ने अतरौली तहसील के गांव भवीगढ़ में भरपूर तेल भंडार होने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए यहां कानपुर से भेजी गई ओएनजीसी की टीम ने 24 जगहों पर खुदाई की है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कि क्या वाकई में यहां छुपा है तेल भंडार
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के अलीगढ़ में छुपा है बड़ा तेल भंडार.. ONGC ने शुरू की खोज

अलीगढ़ः सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम(ओएनजीसी) ने अतरौली तहसील के गांव भवीगढ़ में तेल की खोज के लिए यहां 24 स्थानों पर एख साथ बोरवेल की खोदाई शुरू की है। इस क्षेत्र में इससे पहले देहरादून स्थित पेट्रोलियम शोध संस्थान के भूगर्भ वैज्ञानिकों ने सैटेलाइट के माध्यम से तेल भंडार होने की पुष्टि की थी। जिसके बाद कानपुर से आई ओएनजीसी की टीम ने यहां पर खोदाई करनी शुरू कर दी है।   

 

तेल भंडार की प्रक्रिया 

 

गांव भवीगढ़ में तेल भंडार की कितनी है संभावना

1. ओएनजीसी की टीम गांव भवीगढ़ के इस क्षेत्र में पिछले 2 महीने से जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। टीम को भरोसा है कि यहां पर तेल भंडार भरपूर मात्रा में हो सकता है। तेल भंडार की खोज के लिए ओएनजीसी की टीम ने एक किसान के खेत में 140 फीट का बोरवेल कराया है। 

 

तेल भंडार के लिए खोदाई (फाइल फोटो)

 

2. बोरवेल के बाद अब यहां से जुटाये गये रसायनिक तत्वों व मिट्टी के सैंपल की जांच की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। ओएनजीसी ने अपनी एक टीम भेजकर यहां 24 जगहों पर 90 फीट बोरवेल खोदवाये हैं।   

3. तेल की संभावनाओं को लेकर ओएनजीसी के शार्ट फायर प्रताप सिंह का कहना है कि मशीन जमीन के अंदर लगाई गई है। जिससे जमीन के अंदर विस्फोट करके तरंगें पौदा की जाती है।   

 

समुद्र में तेल की खोज (फाइल फोटो)

4. इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए देहरादून में बैठे भूगर्भ वैज्ञानिक बारिकी से इसका अध्ययन कर रहे हैं। उनकी इस पर पूरी तरह से नजर बनी हुई है।

5. शुरुआती पढ़ाव में ऐसा लग रहा है कि कानपुर तक तरल पदार्थ होने की संभावना बनी हुई है। इसके लिए जगह-जगह मशीन लगाकर वहां पर खोदाई करवायी जा रही है।
 

Exit mobile version