उत्तर प्रदेश: वृन्दावन के प्रेम मंदिर में बम रखे होने की झूठी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने वृन्दावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर में बम रखे होने की झूठी सूचना देकर भय का वातावरण पैदा करने की कोशिश करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2023, 9:30 PM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने वृन्दावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर में बम रखे होने की झूठी सूचना देकर भय का वातावरण पैदा करने की कोशिश करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने अरोपी युवक से मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद कर लिया है जिसके माध्यम से उसने यह भ्रामक सूचना दी थी। हालांकि, उसके द्वारा ऐसा किए जाने का कोई वाजिब कारण नहीं मालूम हो सका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि दो जुलाई (रविवार के दिन) अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर सूचना दी कि प्रेम मंदिर में जगह-जगह बम रखे हुए हैं, और मैं कभी भी उड़ा दूंगा।’’

उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस ने मंदिर में पहुंचकर वहां मौजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और कई घंटे तलाशी अभियान चलाया। परंतु, कहीं भी कुछ भी असामान्य वस्तु नहीं मिली ।’’

उन्होंने बताया कि यह सूचना पूरी तरह से झूठी व भ्रामक थी जिससे लोगों में अनावश्यक रूप से भय का वातावरण पैदा कर दिया गया था, लेकिन पुलिस ने इस परिस्थिति को बहुत ही सावधानीपूर्वक निपटाते हुए स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया।

एसएसपी के मुताबिक ऐसे में झूठी सूचना देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध अपेक्षित कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस को दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सर्विलांस के माध्यम से आरोपी अनिल कुमार पटेल (38) निवासी ग्राम बचौरा जनपद वाराणसी को पानीघाट पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी ने बताया कि जांच में ज्ञात हुआ है कि इसके पीछे आरोपी का कोई भी और मकसद नहीं था।

अधिकारी ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है।

 

Published : 
  • 5 July 2023, 9:30 PM IST

No related posts found.