नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र के रोजा जलालपुर रेलवे फाटक के पास मंगलवार सुबह 29 वर्षीय एक महिला रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बादलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि पिंकी नाम की महिला मंगलवार सुबह रोजा जलालपुर रेलवे फाटक के पास रेल पटरी पार कर रही थी, तभी वह पीछे से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गई।
सिंह के मुताबिक, इस घटना में पिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

