Uttar Pradesh: मानसून सत्र से पहले लखनऊ में सियासी बैठकों का दौरा, भाजपा विधायक दल की भी बैठक, जानिये ये अपडेट

उत्तर प्रदेश विधान सभा का मानसून सत्र 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। सत्र से पहले राजधानी लखनऊ में आज भाजपा विधायक दल की बैठक हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 September 2022, 6:36 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र कल यानी 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। सत्र से पहले रविवार को यूपी विधानसभा के कक्ष सं0-15 में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें सत्ता पक्ष समेत विपक्षी दलों के कई नेता मौजूद रहे। सर्वदलीय बैठक के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हो रही है। 

यह भी पढ़ें: दारुल उलूम ने की मदरसा संचालकों से सरकार को जांच में सहयोग की अपील

लोकभवन में होने रही भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में भाग लेने से लिए पार्टी के कई नेता पहुंच रहे हैं। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, सभी विधायक और विधान परिषद के सदस्य हिस्सा लेंगे। 

माना जा रहा है कि विधायक दल की इस बैठक में भाजपा सदन में विपक्ष के हमले पर अपने जवाब और रणनीति को लेकर चर्चा करेगी। 
 इससे पहले हुई सर्वदलीय बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ,संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना समेत कई नेता मौजूद रहे। विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की तरफ से विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ0 मनोज पाण्डेय,लाल जी वर्मा, कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा (मोना) बीएसपी से उमाशंकर सिंह और सुभासपा से बेदी राम रहे मौजूदा विधानसभा सत्र को निर्बाध चलाने को लेकर बनी सहमति विपक्षी दलों को भी सदन में पूरा समय दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले में महिलाओं ने संतान की दीर्घायु के लिए रखा जितिया व्रत, नहाय खाय के साथ निर्जला उपवास, जानिये इसका महत्व

समाजवादी पार्टी से विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोज पांडेय ने बताया की सत्र के पहले कल सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री,नेता प्रतिपक्ष के नेतत्व में सभी विधायक सपा कार्यालय से विधानसभा तक शांति पूर्वक पैदल मार्च करते हुए विधान सभा की कार्रवाई में भाग लेंगे। सपा किसानो ,बेरोजगारी,कानून व्यवस्था,बढ़ती हुई महंगाई, महिला अपराध,सूखा को लेकर मेरा विरोध प्रदर्शन होगा।

Published : 
  • 18 September 2022, 6:36 PM IST

No related posts found.