Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को दोपहर बाद एक ग्राम प्रधान की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, पुलिस बल तैनात

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को दोपहर बाद एक ग्राम प्रधान की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि तरबगंज थाना क्षेत्र के परियावा गांव के प्रधान भूपमणि शुक्ला (40) आज दोपहर बाद कुछ साथियों के साथ गांव के निकट भानपुर चौराहे पर स्थित एक होटल पर चाय पी रहे थे, उसी दौरान अचानक मौके पर पहुंचे एक युवक ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया।

उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद वह मौके पर ही गिर गए और आरोपी फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घायल प्रधान को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना के पीछे भूमि विवाद का मामला निकलकर आ रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ।

शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version