Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: किन्नरों की मारपीट और अभद्रता का वीडियो वायरल; तीन किन्नर समेत पांच गिरफ्तार

जनपद में एक युवक के साथ कथित रूप से मारपीट करने और सिर मुंडवा कर उसे पेशाब पिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इस सिलसिले में तीन किन्नरों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: किन्नरों की मारपीट और अभद्रता का वीडियो वायरल; तीन किन्नर समेत पांच गिरफ्तार

कासगंज: जनपद में एक युवक के साथ कथित रूप से मारपीट करने और सिर मुंडवा कर उसे पेशाब पिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इस सिलसिले में तीन किन्नरों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सहावर थाने के प्रभारी अनिल कुमार ने शनिवार को बताया कि वायरल हुए इस वीडियो की घटना 26 जुलाई की है।

प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने बताया कि बसई निवासी रफीकुल गंजडुंडवारा निवासी चांदनी किन्नर के यहां खाना बनाया करता था ओर उसके साथ मांगलिक कार्यक्रमों में पहुंच कर सहयोग करता रहता था। तहरीर में रफीकुल ने आरोप लगाया है कि 26 जुलाई को इसी बात को लेकर अन्य किन्नर करीना, लाली, रिचा, रूपराम, पवन सहित पांच लोगों ने सहावर के पास स्थित जौहरी भट्टा के समीप उसे पकड़ लिया और उसे सुनसान इलाके में ले जाकर उसके मारपीट की।

तहरीर के अनुसार, आरोपियों ने उसका बैग और उसमें रखे दस हजार रुपये भी छीन लिये। उन्होंने पीड़िता को मारा-पीटा, उसका सिर मुंडवा दिया और उसे पेशाब पिलाया।

इस महीने की 26 तारीख को हुई इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सहावर थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

 

Exit mobile version