बुलंदशहर: सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में एक टैंकर ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर के रहने वाले ओमवीर (35) और चतर सिंह (40) फूल माला बेचने का काम करते थे।
रोजाना की तरह दोनों शुक्रवार को सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे के पास बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक टैंकर ट्रक उन्हें कुचलते हुए निकल गया।
पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।