उत्तर प्रदेश: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

शाहजहांपुर जिले में दो बच्चों की राम गंगा नदी के बाढ़ के पानी से भरे एक तालाब में डूबकर मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बच्चों के शव बाहर निकाल लिए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2023, 8:11 PM IST

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में दो बच्चों की राम गंगा नदी के बाढ़ के पानी से भरे एक तालाब में डूबकर मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बच्चों के शव बाहर निकाल लिए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बुधवार को बताया कि गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के जगत पीपर गांव में अजीत (10) और पुष्पा (12) मंगलवार को अपनी भैंस चराने गए थे, उसी दौरान खेतों के पास राम गंगा नदी के बाढ़ का पानी आने से बने तालाब में उनकी भैंस चली गई।

बाजपेई के अनुसार दोनों लड़के भी उसके पीछे-पीछे पानी में चले गए।

उन्होंने बताया कि गहरे पानी में चले जाने से दोनों लड़कों की डूबकर मौत हो गई, खेत में काम कर रहे लोगों की सूचना पर ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने दोनों बच्चों के शव बाहर निकाले।

 

Published : 
  • 11 July 2023, 8:11 PM IST

No related posts found.