Uttar Pradesh: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक ,एक की मौत

गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पीछे से आ रहे पांच अन्य ट्रक भी उससे टकराते चले गए, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2024, 7:48 PM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पीछे से आ रहे पांच अन्य ट्रक भी उससे टकराते चले गए, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार देर रात ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर थाना दनकौर क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास की है, जब पलवल से ग्रेटर नोएडा की लेन में एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद पीछे आ रहे पांच अन्य ट्रक भी उससे टकराते चले गए और घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रामलवट (60), प्रवीण (25), अशोक (40) और भूपेंद्र (30) गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का कहना है कि संभवत: हादसा घने कोहरे के कारण हुआ और राहत कार्य में भी असुविधा का सामना करना पड़ा।

Published : 
  • 14 January 2024, 7:48 PM IST

No related posts found.